logo

वाराणसी में भीड़ वाले चौराहों पर बनेगी जेब्रा क्रॉसिंग, जाम से निजात की पहल


वाराणसी। शहर में भीड़ वाले चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इस दिशा में पहल की है। पेंट के जरिये जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जा रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भीड़ वाले चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग से जाम से राहत मिलेगी।




वाराणसी में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की कुल 108 किलोमीटर सड़कें हैं। इन सड़कों पर शहर में 20 से अधिक चौराहे ऐसे हैं, जहां जाम की समस्या विकट रहती है। रोजाना जाम लगता है। इससे यातायात प्रभावित होता है। इन चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनवाई जा रही, ताकि समस्या से निजात मिल सके।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि शहर के चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पेंटिंग कराई जा रही है। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2
176 views