logo

जालौन नगर पालिका में DM का निरीक्षणः दो लिपिकों पर कार्रवाई, अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

सुशील श्रीवास्तव

जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को नगर पालिका परिषद जालौन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद दो लिपिकों पर विभागीय कार्रवाई और अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मानचित्र पटल, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पटल और भवन नामांतरण पटल की कार्यप्रणाली जांची। मानचित्र पटल पर वर्ष 2023, 2024 और 2025 के लगभग 40 मानचित्र आवेदन बिना निस्तारण के लंबित पाए गए। रजिस्टर में इनकी स्वीकृति या निरस्तीकरण का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं था।इस गंभीर लापरवाही के लिए जिलाधिकारी ने लिपिक कमलेश त्रिपाठी और सुलेखा पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पटल पर भी बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां 70 आवेदन लंबित मिले। जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने और पटल प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।अधिशासी अधिकारी की लचर पर्यवेक्षण क्षमता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि नगर पालिका जनता की दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी संवेदनशील इकाई है। आम नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र, मानचित्र या नामांतरण जैसे सरल कार्यों के लिए भटकना पड़े, यह स्वीकार्य नहीं है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी पटलों पर रिकॉर्ड अद्यतन और पारदर्शी होना चाहिए। आवेदन आने से लेकर उसके निस्तारण तक प्रत्येक प्रक्रिया समयबद्ध और सरल होनी चाहिए, क्योंकि हर एक प्रकरण जनता के भरोसे से जुड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनसुविधाओं में कोताही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, अधिशासी अधिकारी सुशील दोहरे और नगर पालिका के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

39
4138 views