पिता की पुण्य स्मृति में भूमि क्रय करने हेतु दिया एक लाख रुपए का दान
बनखेड़ी। स्वर्गीय श्री प्रहलाद प्रसाद जी भार्गव की पुण्य स्मृति में पत्नि श्रीमती गोदावरी देवी भार्गव
तथा उनके सुयोग्य पुत्रगण
श्री यशवंत, जितेन्द्र,उमेश भार्गव ने ब्राह्मण समाज के द्वारा
भूमि-क्रय के लिए ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) की उदार राशि दान स्वरूप प्रदान की। ब्राह्मण समाज ने कृतज्ञ तप व्यक्त करते हुए कहा की भार्गव परिवार के द्वारा दिया गया यह सहयोग समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। तथा स्वर्गीय श्री प्रहलाद जी भार्गव की पावन स्मृति को सदा जीवंत रखेगा।
आपके इस पुनीत कार्य से समाज के प्रत्येक सदस्य का हृदय गद्गद् है। उनके द्वारा सहयोग का यह कदम समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सभी सामाजिक पदाधिकारी ने इस अवसर पर भार्गव परिवार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।