logo

संडीला पुलिस की दो बड़ी सफलताएँ: मंदिर का चोरी हुआ घण्टा बरामद, अवैध तमंचे संग एक गिरफ्तार संडीला (हरदोई)। मुकेश सिंह थाना संडीला पुलिस ने अपराध और

*संडीला पुलिस की दो बड़ी सफलताएँ: मंदिर का चोरी हुआ घण्टा बरामद, अवैध तमंचे संग एक गिरफ्तार*
*संडीला (हरदोई)। मुकेश सिंह*

थाना संडीला पुलिस ने अपराध और अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान के तहत दो महत्वपूर्ण सफलताएँ दर्ज की हैं। पहली कार्रवाई में मुरारनगर सोम स्थित मंदिर से चोरी हुए घण्टे की बरामदगी करते हुए पुलिस ने शुभम कुमार पुत्र राजेश तिवारी और सचिन पुत्र राजेश सक्सेना, दोनों निवासी मुरारनगर सोम, को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी वादी की तहरीर पर शुरू की गई जांच के दौरान की गई।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मुरारनगर सोम निवासी भोला पाल पुत्र छोटेलाल को अवैध तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
दोनों अभियोगों की सफलता में उपनिरीक्षक मोहित चौहान, उपनिरीक्षक रजत त्रिपाठी, हे0का0 बसन्त कुमार, हे0का0 रविन्द्र मौर्या और का0 अर्जुन सिंह की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।

*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश
🚨 Aimamedia.org 🚨

5
2939 views