logo

देहरादून में आज से पांच दिन 24 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रेल पुलों की मरम्मत है वजह

देहरादून–हरिद्वार रेलमार्ग पर आज से पांच दिन तक ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस रूट पर स्थित कई रेल पुलों की मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए ब्लॉक लिया है। इस दौरान देहरादून आने और यहां से जाने वाली 24 ट्रेनों के कुल 58 फेरे प्रभावित रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ को आंशिक रूप से संचालित किया जाएगा।

✓ देहरादून–सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन इस अवधि में पूरी तरह रद्द रहेगी।
✓ लाहौरी एक्सप्रेस (देहरादून–अमृतसर) 6 दिसंबर से तीन दिन तक रद्द रहेगी।
✓ कुछ ट्रेनों को हरिद्वार, लक्सर या नजीबाबाद तक ही चलाया जाएगा और वहीं से उन्हें लौटाया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ब्लॉक के दौरान मरम्मत और पुलों की तकनीकी जांच का कार्य किया जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और रेल संरचना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि, सभी ट्रेनों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कुछ महत्वपूर्ण एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें पूर्व निर्धारित समयानुसार चलती रहेंगी।

इस ब्लॉक से देहरादून–हरिद्वार–सहारनपुर रूट पर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बड़ी संख्या में स्थानीय यात्री इन ट्रेनों से रोजाना सफर करते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर लें।

2
5 views