logo

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल शुक्रवार को सीवरेज डिस्ट्रिक्ट झूंसी में 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस के अन्तर्गत हवेलिया

प्रयागराज । मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल शुक्रवार को सीवरेज डिस्ट्रिक्ट झूंसी में 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस के अन्तर्गत हवेलिया आई0एण्डडी0 एवं हवेलिया से उल्टा किला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हवेलिया नाले से उल्टाकिला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य को तीव्र गति से कराये जाने एवं पर्ट चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित को दिए है। उन्होंने हवेलिया नाले से उल्टा किला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य को दोनो शिफ्टो में कराते हुए 15 दिवस में पूर्ण कराकर पूर्ण क्षमता के साथ चालू कराने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने पूर्व में पड़ी हुई ग्रैविटी सीवर लाइन की साफ-सफाई का कार्य भी कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सम्बंधित को कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

5
3 views