logo

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन

खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देता सांसद खेल महोत्सव

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कबड्डी है महत्वपूर्ण : सांसद दर्शन सिंह

सिवनी मालवा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा सम्मिलित हुए ।

इस अवसर उपस्थित खिलाड़ियों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का मजबूत माध्यम है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समान अवसर देना है, ताकि वे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने में मददगार साबित होते हैं। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और फिट इंडिया - स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल संस्कृति और ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर सांसद ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन जनपद अध्यक्ष रेणुका मृगेंद्र मंडलोई जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत विधानसभा संयोजक वीरेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल जिला पंचायत सदस्य अजीत मंडलोई भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र चौहान सहित जनप्रतिनिधि-कार्यकर्तागण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

7
93 views