logo

उतर कोयल नहर परियोजना प्रगति की एसडीओ ने की समीक्षा

उतर कोयल नहर परियोजना प्रगति की एसडीओ ने की समीक्षा

गुरुआ प्रखंड के 12 मौजों में उतर कोयल नहर परियोजना से संबंधित भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा शनिवार को शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार और गुरुआ सीओ अतहर जमील ने की । दोनों अधिकारियों ने डोर-टू-डोर जाकर चल रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। और किसानों से आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराने की अपील की । एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परियोजना से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द उनके बैंक खातों में भेजने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इसके लिए प्रखंड के सभी 12 मौजों में विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन किसान समय पर अपने जमीन से संबंधित कागजात जमा नहीं करेंगे, उन्हें बाद में मुआवजा प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए सभी किसान दस्तावेज जल्द जमा करें, ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके। समीक्षा कार्य में राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, सत्यपाल कुमार, भू-अर्जन अमीन विशाल कुमार, अमीन कुमार सत्यंम, अजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मीडिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार मिश्रा,पंचायत सचिव उगन शर्मा, पंचायत की सरपंच बेबी देवी, सचिव विनोद कुमार चंचल, वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव, किरण देवी, उपसरपंच धीरेन्द्र यादव, मुखिया मंजू देवी सहित कई स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी है।

16
719 views