सड़क पर खड़े ट्रक में टकराया ट्रेलर, चालक की मौत
मऊआइमा । सकरामऊ में हाइवे पर डिवाइडर के पास बालू लोड एक ट्रक खड़ा थी। भोर में प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने खडी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा खडी ट्रक के पीछे चिपक गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रेलर का दरवाजा काट कर चालक को नाज़ुक हालत में निकाला। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक की शिनाख्त विशाल कुमार पाण्डेय (23) पुत्र रवीन्द्रनाथ पांडेय ग्राम कुर्दा पंडित का पुरवा जिला बस्ती के रूप में हुई है।