logo

बोलेस्ट्रिंग एफपीओ प्रोजेक्ट के तहत गेहूं उत्पादक किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण व सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण कार्यक्रम

बहरिया । आकांक्षी विकासखंड बहरिया में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित हो रहा कृषक उत्पादक संगठन बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय पर शनिवार को बहरिया मैलहा फूलपुर, प्रयागराज के केंद्र पर एस.एम. सहगल फाउंडेशन द्वारा संचालित बोलेस्ट्रिंग एफपीओ प्रोजेक्ट के तहत गेहूं उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व व उपयोग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को एस.एम. सहगल फाउंडेशन तथा बहरिया फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। किसानों को बताया गया कि एक बीघा गेहूं के खेत को दो बराबर भागों—प्रत्येक 10-10 बिस्सा—में विभाजित कर एक भाग में परियोजना विधि तथा दूसरे में परंपरागत कृषक विधि से खेती करनी है। परियोजना विधि वाले भाग में फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए सूक्ष्म पोषक तत्वों का उपयोग किया जाएगा, जबकि दूसरे भाग में किसान अपने पारंपरिक तरीके अपनाएँगे। दोनों भागों में सिंचाई व अन्य खाद समान मात्रा में देने की सलाह दी गई, ताकि दोनों विधियों के परिणाम—कल्लों की संख्या, वृद्धि, विकास और उत्पादन—में अंतर स्पष्ट देखा जा सके। किसानों को यह भी बताया गया कि अधिकांश किसान अब तक केवल यूरिया और डीएपी का प्रयोग करते हैं, जबकि सूक्ष्म पोषक तत्व फसल वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही गेहूं की पहली सिंचाई 21–25 दिन के भीतर करने तथा समय पर खरपतवार नियंत्रण दवा छिड़काव करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर लाल यादव (सीईओ) व एस.एम. सहगल फाउंडेशन के प्रतिनिधि आशीष द्विवेदी, तथा बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सुमन मौर्या, संगीता देवी, माला, सदस्य रेखा, राजकुमारी, राधा, नित्या सरोज अन्य पदाधिकारी और एल आर पी भारत लाल पटेल उपस्थित रहे। बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के महिला एवं पुरुष शेयरधारक किसानों को परियोजना के तहत कुल 21.5 किलोग्राम सूक्ष्म पोषक तत्व उपलब्ध कराए गए, जिनमें शामिल थे— पॉली सल्फेट – 15 किग्रा, जिंक – 2 किग्रा, बोरॉन – 0.5 किग्रा, फेरस सल्फेट – 2 किग्रा, माइकोराइजा – 2 किग्रा इन सूक्ष्म पोषक तत्वों का वितरण बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ कार्यालय केंद्र से कुल 100 किसानों को दिया या गया। पोषक तत्व खाद प्राप्त कर विभिन्न गांवों से आए कृषक दीपाली, नीलम, सुघरा मंजू देवी, सरोजा अन्य किसानों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

13
1513 views
1 comment