logo

ज़िला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण की ओर से विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत

ज़िला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण की ओर से विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
— पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) तथा ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण रजिंदर अग्रवाल और सचिव-कम-सी.जे.एम नीरज गोयल के निर्देशों एवं मार्गदर्शन अनुसार ज़िलेभर में 6 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरकारी एलिमेंट्री स्कूल बैंस खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एडवोकेट आशीष ज्योति ने उपस्थित लोगों को नशा-विरोधी संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट आशीष ज्योति ने कहा कि नशा आज समाज के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और गांववासियों को नशे के दुष्परिणामों, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों तथा नशा छोड़ने के बाद उपलब्ध पुनर्वास सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नशे से दूर रहकर ही युवा अपनी क्षमताओं का सही उपयोग कर सकते हैं और समाज की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर लोगों को कानूनी सहायता हेल्पलाइन, नशा मुक्ति केंद्रों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया, ताकि जरूरतमंद समय पर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में गांव बैंस खुर्द के सरपंच हरजीत सिंह बैंस, पंच सिंह धामी, पंच सीमा रानी, पंच सतपाल कौर, रेशम सिंह, सुखदेव सिंह, हरेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, अमनदीप सिंह, रमनदीप सिंह धामी, बलवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, प्रितपाल, सरबजीत कौर, मुकेश, सुरजीत कौर, स्कूल इंचार्ज प्रवीण कुमारी, अमरजीत, हरभजन कौर, आंगनवाड़ी वर्कर परमजीत कौर, कमलदीप कौर सहित अन्य ग्रामीण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
अंत में सभी ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और ऐसे कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

3
92 views