
नव-नियुक्त पैरा लीगल वालंटियर्स को प्रदान किया गया दो सत्रीय प्रशिक्षण
नव-नियुक्त पैरा लीगल वालंटियर्स को प्रदान किया गया दो सत्रीय प्रशिक्षण
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन, जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी, होशियारपुर रजिंदर अग्रवाल, की अध्यक्षता में सीजेएम-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नीरज गोयल द्वारा नव-भर्ती किए गए पैरा लीगल वालंटियर्स को दो सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रथम सत्र में ओरिएंटेशन कार्यक्रम तथा द्वितीय सत्र में बेसिक ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अथॉरिटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित तथा पूर्व-वादकारी (प्री-लिटीगेटिव) मामले सुने जाते हैं तथा इनका निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया जाता है। लोक अदालत के निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती तथा इससे समय और धन दोनों की बचत होती है।
उपरोक्त के अतिरिक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पैरा लीगल वालंटियर्स को पैनल एडवोकेट तैनू तथा रुपिका ठाकुर, डिप्टी चीफ लीगल एड काउंसिल होशियारपुर द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता सेवाओं तथा नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।