"विवाह समारोहों में हुई शामिल, हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी" !
कपुरी :- आज 6 दिसंबर 2025, हल्का साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी, गाँव लल्हाड़ी खुर्द निवासी श्री होशियार सिंह जी की बेटी शिल्पा जी के शुभ विवाह कोहिनूर पैलेस में, गाँव रुलाखेड़ी निवासी श्रीं कमल नरवाल जी की बेटी प्राची जी के शुभविवाह करण पैलेस जगाधरी में, गाँव चौराही निवासी श्री करमसिंह बेनीवाल जी की बेटी शिवांगी जी के शुभविवाह विरासत रिसोर्ट में पहुँचे, परिवार को शुभकामनायें व बच्चों को आशीर्वाद दिया !