logo

बाबा साहब के महापरिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

छिबरामऊ विकासखंड के ग्राम करमुल्लापुर
नगला सधारी मे आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के तत्वावधान में बाबा साहब के महापरिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी छबिराम जाटव ने कहा कि आज के दिश ही बाबा साहब हम सब को छोड़कर गये थे वो दिन हमारे लिए पीढा दायक था विश्व के अधिकांश देशो ने अपने देशो के राष्ट्र ध्वज को झुकाया गया था बाबा साहब जैसा कोई ना हुआ और ना होगा बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध जो पिएगा वो दहाड़ेगा व जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने कहा कि बाबा साहब शोषित बंचितो महिलाओं के मसीहा थे बाबा साहब ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान देने का काम किया और बाबा साहब ने कहा कि हमे पूजने से कुछ नही मिलेगा आप सिर्फ हमारे बताऐ हुए रास्ते चले तभी आपका भला हो सकता है और श्री गौतम ने कहा कि बीजेपी एसआईआर लाकर आपके बोटो को खत्म करना चाह रही है ये संविधान विरोधी कार्य है बोट का अधिकार संविधान देता है इस लिए आप लोग अपने वोट को सुरक्षित करे इस लिए अपना एसआईआर फार्म अवश्य भरे इस लिए इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नेम सिंह,जिला प्रभारी शेर सिंह, जिला संगठन मंत्री हरिपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनुज रावण,विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश कुमार,अनूप कुमार, विकास कुमार, रामऔतार प्रधान अजय पाल जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हरगोविंद राजपूत
आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

0
145 views