logo

ज्योतिष महाकुंभ सवाई माधोपुर मे पंचम अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन


राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर श्रीत्रिनेत्र गणेश जी महाराज की पावन नगरी होटल सिद्धि विनायक रणथंबोर रोड सवाई माधोपुर में
आयोजक-मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान (रजि.) सवाई माधोपुर के अध्यक्ष पंडित श्री ताराचन्द शास्त्री के द्वारा एक दिवसीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर रविवार को सवाई माधोपुर में आयोजित होगा
ज्योतिष के इस महाकुंभ में वि‌द्वानों को उनके कार्य के अनुरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक पंडित राज शर्मा ने बताया कि यह आयोजन एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में संस्था करने जा रही है जिसमें देश-विदेश से कम से कम 500 वि‌द्वान् इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए उपस्थित होंगे ।
ज्योतिष के इस महासम्मेलन में देश-विदेश से पधारने वाले लगभग 500 वि‌द्वानों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में सनातन धर्म का कार्य करने वाले एवं ज्योतिष की प्राच्य विधाओ में पारंगत वि‌द्वान विदुशियों को ही सम्मान पत्र दिया जाएगा साथ ही संस्था पंजीकृत वि‌द्वानों को संस्था की तरफ से शील्ड, मेडल, माला, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान दिनांक 13 दिसम्बर शनिवार शाम के समय सवाई माधोपुर शहर वासियों के लिए बाहर से पधारे विद्वानों के द्वारा निशुल्क कुण्डली विश्लेषण भी होटल सिद्धि विनायक रिसोर्ट पर किया जाएगा जिससे शहर वासियों को ज्योतिष का लाभ प्राप्त हो सके ।
माँ कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान कि तरफ से यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वशिष्ठ ज्योतिष के रचनाकार गुरुदेव जीडी वशिष्ट जी देवज्ञ अनिल वत्स जी, डॉ नरोत्तम पुजारी सालासर धाम, श्री रामानुजाचार्य रामचंद्राचार्य जी महाराज, भरतलाल जी महाराज, जयपुर
शुभेश सर्मन जी, अरुण बंसल जी, गलता पीठ के पीठाधीश्वर श्री अवधेशाचार्य जी महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेश मिश्रा जी, डॉ आचार्य राजानंद शास्त्री, त्रिनेत्र गणेश मंदिर महंत संजय दाधीच जी, हिमांशु गौतम गुर्जर इस कार्यक्रम को लेकर आज जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता रखी गई जहाँ कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का दुपट्टा पहनाकर व मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

22
802 views