logo

खमरिया में एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी, बोलेरो सवार चोरों ने मचाई दहशत

• सोते समय गृहस्वामी को कमरे में बंद किया
• बोलेरो में लादकर ले गए जेवर, नकदी व घरेलू सामान
• लगातार चोरियों से दहशत में क्षेत्र

लखीमपुर, खीरी।बीती रात खमरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदापुर गांव में चोरों ने एक ही रात तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवर, नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात के दौरान एक युवक को कमरे में बंद कर दिया और आराम से बोलेरो गाड़ी से चोरी का सामान लादकर फरार हो गए। घटनास्थलों से टूटे बक्से व बोलेरो के टायरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदापुर निवासी कमलेश पुत्र कल्लूराम निषाद के घर की पीछे की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे। उन्होंने एक बड़ा बक्सा मौके पर ही तोड़कर उसमें रखे शादी-ब्याह के बर्तन व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। इसके अलावा एक छोटा बक्सा भी ले गए, जिसे तोड़कर उसमें रखी 7000 रुपये नकदी और जेवरात निकाल लिए। चोर घर से साइकिल, कपड़े और राशन भी ले गए। कमलेश का टूटा हुआ बक्सा गांव के बाहर मंदिर के पास मिला।
वही चोरों ने मोहम्मदापुर के मजरा अहिरनपुरवा में भी दो घरों में सेंधमारी की। अनूप यादव पुत्र अशरफी लाल के घर से बर्तन और कपड़े चोरी हुए। चोरों ने अनूप के भाई अंकित यादव को सोते समय कमरे में बंद कर दिया। अंकित के अनुसार अनूप बाहर काम करता है, जिस वजह से घर पर कम लोग रहते हैं।
गांव के ही बदलूराम पुत्र राजाराम यादव के घर से चोर 2000 रुपये नकद, जेवर और कपड़े ले गए। उनका बक्सा भी चोर खेत में तोड़कर फेंक गए।
घटना की सूचना पर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां बदलूराम का टूटा बक्सा मिला, वहीं पर बोलेरो गाड़ी के टायरों के स्पष्ट निशान देखे गए हैं, जिससे आशंका है कि चोर बोलेरो गाड़ी से आए थे और उसी से चोरी का माल ले गए।
घटना पर पुलिस का आधिकारिक पक्ष जानने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया के सीयूजी नंबर पर तीन बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नंबर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर मिला।

14
1112 views