logo

नेत्रा टोल प्लाज़ा की बदहाल व्यवस्था उजागर – लंबी लाइनें, टूटी सड़कें और स्टाफ की मनमानी से आमजन परेशान

जोधपुर–नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-62) के नेत्रा टोल प्लाज़ा पर अव्यवस्थाओं की तस्वीरें अब खुलकर सामने आने लगी हैं। भेजी गई तस्वीरों से यह साफ दिखाई देता है कि:

1. टोल पर लंबी लाइनें

टोल बूथ पर 200 मीटर से अधिक की लंबी लाइनें रोज लगती हैं। कई बार वाहनों को 10–15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ता है क्योंकि

6में से सिर्फ 3बूथ ही चालू रखे जाते हैं,

बाक़ी बूथ स्टाफ की कमी के कारण बंद रहते हैं।


2. टोल नियमों का खुला उल्लंघन

टोल नियम कहते हैं कि:

यदि वाहन 10 सेकंड से अधिक सफेद लाइन के अंदर खड़ा हो, या

100 मीटर से लंबी लाइन में हो,
तो टोल नहीं लिया जा सकता।
लेकिन नेत्रा टोल पर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता।


3. सड़क की खतरनाक स्थिति – आपकी फोटो इसका सबूत, कार का टोल 75 रुपेश है और 88 रुपेश लिया गया। 4 .स्टाफ को बात करने का व्यवहार नहीं होना पाया गया। 5.स्थानीय लोगों से टोल लेना जबकि 20 km दायरा में टोल नियम से फ्री है लगातार लोगों की शिकायत आ रही टोल ठेका कर्मी चेंज होना बताया जा रहा जोधपुर कलेक्टर , स्थानीय प्रशासन , MLA, रोड परिवहन मंत्री नितिन जी गडकरी भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहता हु। AIMA मीडिया

49
5651 views