logo

सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में गीत नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक हुए शराबोर ।

पर्यटन विभागके मुख्य मंच पर जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ-साथ नृत्य की कई प्रस्तुतियां हुई, अपने निराले अंदाज में मंच का संचालन करते हुए उद्घोषक बिट्ठल नाथ सूर्य ने प्रथम प्रस्तुति शिल्पा कुमारी एंड टीम के भाव नृत्य से आरंभ कराई तो सासू पनिया कैसे जाऊं,,, बहे के बहेला पुरवईया की संग संग हम हूं बहिलें पर दर्शकों ने करतल ध्वनियों से कलाकारों का स्वागत किया। अगली प्रस्तुति रोशनी कला जत्था ग्रुप बिहटा पटना के कलाकारों की हुई जिसमें अजीत भोजपुरिया द्वारा सोनपुर के मेलवा में धनिया हरेली ए दरोगा बाबू शिखा मिश्रा आज मिथिला नगरिया का निहाल सखिया की प्रस्तुति हुई वहीं भाव नृत्य में अंकुश अंकित की जोड़ी द्वारा लाई दि न सोना के गहनवा,, अगली प्रस्तुति राकेश कुमार द्वारा झूलनी के रंग सांचा हमार पिया ,,

पहाड़ी लोक नृत्य चल गोरी लेजएबो तोहके अपन गांव की प्रस्तुति हुई ,अजीत भोजपुरिया ने देश भक्ति गीत गाकर समां बांधा। कला जत्था के मो्0नसीम उपस्थित रहे ।अगली प्रस्तुति कामेश्वर सहनी वैशाली कला जत्था वैशाली टीम लीडर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें निक लागे टिकुलिया गोरखपुर के,, नविता भास्कर ने प्रस्तुत किया। भाव नृत्य में विवेक निशा की प्रस्तुति हुई मंटू बाबू की पूर्वी इतने तब बताओ गवनवा काहै लैल,अगली प्रस्तुति सरिया लैद ना बलम जी कलकतिया की प्रस्तुति ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी ।अंतिम प्रस्तुति नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान पटना की झिझिया लोक नृत्य के साथ आरंभ हुआ । लोक नृत्य का भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में सीडीपीओ मनीषा रानी एकमा ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया मंच सहयोग में फ्लोर मैनेजर सनी कुमार, आशीष कुमार ,साउंड ऑपरेटर आशीष कुमार ने अपना योगदान दिया।

36
2043 views