* विकासखंड पहाड़ी के कार्यालय के समीप चौराहे पर कूड़े और अवैध टेंपो स्टैंड के जाम से लोग हो रहे हैं परेशान*
पड़री। मिर्ज़ापुर के पहाड़ी विकास खण्ड स्थित पड़री बाजार चौराहे की बदहाली चरम पर है। लंबे समय से जमा कूड़े का ढेर बदबू और संक्रमण फैलाकर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की बड़ी परेशानी बन चुका है। वहीं अव्यवस्थित टेंपो स्टैंड के कारण रोजाना जाम लग रहा है, जिससे स्कूली बच्चों, वाहन चालकों और बाजार आने वालों को घंटों फँसना पड़ता है। दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति में सुधार न होने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।