logo

गोलाकाबास: लेपर्ड की दस्तक से दहशत, ग्रामीणों ने वन्यजीव पकड़ने की मांग की।



संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

गोलाकाबास। बीती रात को गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित कॉलोनी में लेपर्ड की दस्तक से दहशत फैल गई. रामजीलाल प्रजापत (सरकारी अध्यापक) के मकान से 20 मीटर की दूरी पर पशुओं के बाड़े में लेपर्ड का मूवमेंट हुआ है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो में लेपर्ड की तस्वीरें कैद हुई है.


स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि आए दिन आबादी क्षेत्र में लेपर्ड्स के मूवमेंट देखे जा रहे हैं. लेपर्ड्स के अटैक से जनहानि होने का डर रहता है. आबादी क्षेत्र में पशुओं और कुत्तों के शिकार के लिए लेपर्ड मूवमेंट कर जाते हैं. पिछले दिनों कई बार इलाके में भी लेपर्ड्स पशुओं और कुत्तों के शिकार के लिए आबादी क्षेत्र में मूवमेंट कर चुके हैं.

स्थानीय महिला कृष्णा कुमावत ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को लेपर्ड की सूचना के लिए कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।





विशेष सूचना: जनहित में जारी

आपके क्षेत्र की छोटी बड़ी खबरों के लिए डायल 7878481683 करें
संवाददाता रितीक शर्मा
(समाचार प्लस tv चैनल)
ऑल इंडिया मीडिया संगठन जिलाध्यक्ष अलवर


70
1599 views