logo

भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर जी का वाल्मीकि मंदिर में परि निवार्ण दिवस मनाया

आज शाम 6 बजे वाल्मीकि मंदिर में भारत रत्न संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। वाल्मीकि समाज प्रधान प्रत्यासी किरण वाला वाल्मीकि वाल्मीकि समाज के प्रधान रमेश अठवाल सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान मनोज धौल के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति अध्यक्ष रेखा घुसर द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माला बनाई गई
इस मौके पर राजस्थान वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कल्याणा ने समबोधित करते हुए कहा कि दलित समाज के लिए बाबा साहब ने बहुत बड़ा संघर्ष किया कठिनाइयों का सामना किया तीन मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो संगठित करो संघर्ष करो आज तक दलित समाज ने इन तीन मूल मित्रों पर गंभीरता से मंथन नहीं किया जिसका परिणाम है की समाज में काफी हद तक अनपढ़ है मैं बाल्मीकि समाज से निवेदन करूंगा कि अपने बच्चों को शिक्षा की ओर भेजें संगठित रहे और संघर्ष करें शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ने का काम करेगा
वाल्मीकि समाज ने शपथ ली की हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर देकर अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा
इस मौके पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नागरिक अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति अध्यक्ष रेखा घुसर प्रधान प्रत्याशी किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अटवाल प्रधान रमेश सतपाल पूर्व प्रधान मनोज धौल महेंद्र भाटिया नेमीचंद भाटिया विशाल बारासा मनोज सरसर अजय भाटिया अमित कंडारा राकेश भाटिया मोतीलाल कंडारा राहुल वाल्मीकि सतीश घुसर विकास भाटिया राहुल झंडा सन्नी लावा धनपत बरासा राजु लावा अनिकेत अटवाल शुभम अटवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे

6
525 views