logo

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में अब रात 10 बजे तक चलेगी ओपीडी वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। 15 दिसंबर से ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी का समय बढ़ाकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है। अब मरीजों को दिन में छुट्टी न मिलने या देर शाम होने पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज मिल सकेगा।
ट्रॉमा सेंटर के निदेशक प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि देर शाम और रात में आने वाले गंभीर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। कई बार मरीज दूर-दराज से आते हैं और दिन में समय नहीं निकाल पाते। इस समस्या को देखते हुए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के निर्देश पर ओपीडी का समय बढ़ाया गया है।
इस फैसले से न सिर्फ गंभीर मरीजों को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सा मिलेगी, बल्कि इमरजेंसी में भीड़ और दबाव कम होगा। अब न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी समेत सभी प्रमुख विभागों की ओपीडी रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
मरीजों और उनके परिजनों ने इस कदम का स्वागत किया है। ट्रॉमा सेंटर अब पूर्वांचल ही नहीं, बिहार-झारखंड से आने वाले मरीजों के लिए भी रात में विश्वस्तरीय इलाज का बड़ा केंद्र बन गया है।

5
221 views