logo

भादरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

भीम आर्मी भादरा ने बाबा साहब अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया
सामाजिक न्याय के मसीहा बाबा साहेब को भादरा में दी श्रद्धांजलि
आंबेडकर भवन भादरा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 70 वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया व रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया व 10th व 12th के विधार्थियो को जो 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 48 बच्चो को सम्मानित किया गया रक्त दान के लिए आई हुए नोहर की टीम ने 41यूनिट रक्त एकत्रित किया इस अवसर पर बाबा साहेब को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति की यात्रा नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का अदम्य सफर था। गुलामी, भेदभाव और अत्याचार की बेड़ियों को तोड़ते हुए उन्होंने स्वयं को शिक्षित किया और पूरे समाज को शिक्षा, न्याय और समानता का मार्ग दिखाया।
उनकी एक नारा जो देश को मजबूती देता है
“शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामदेव बैरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी, अलामेर खान भीम आर्मी अध्यक्ष भादरा, अजीत भारतीय, मोहर सिंह भाटिया,रोहित पाल नेठराना, एडवोकेट संजीव घोंटड़ रवि लहरी रजनीश इटकान राहुल पटीर सतनाम चौहान पवन राजस्थानी,विनोद खन्ना पत्रकार,पवन बारूपाल राधेश्याम बरोड़, दिप्पू जोगीवाला, विनोद जोइया, सतवीर निनाण, सतपाल बरोड़, अजय गोगड़िया नितिन भवरिया, शकील गौरी सहित भीम आर्मी के अनेक सक्रिय कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

6
372 views