*प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 6 दिसंबर 2025* *माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाक
*प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 6 दिसंबर 2025**माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने एवं रेलवे परियोजनाओं के निर्माण की मांग एवं विस्तृत चर्चा किया। उक्त मांग निम्नलिखित हैः-*1. बरवाडीह चिरिमिरी-अंबिकापुर तक (182 किलोमीटर) नई रेलवे लाइन एवं गया (शेरघाटी) इमामगंज-डालटनगंज (कजरी) तक 108 (किलोमीटर) नई रेलवे लाइन का निर्माण। इन दोनो रेलवे परियोजनाओं का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गयी है और रेलवे बोर्ड को समर्पित किया जा चुका है। माननीय मंत्री जी ने उक्त दोनो परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया है।2. रेलवे बोर्ड द्वारा ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर 12873/12874 हटिया-आनंद विहार अप/डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 1 दिसम्बर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय को निरस्त करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारम्भ किया जाय। 3. ट्रेन संख्या 15077/15078 टनकपुर बरवाडीह त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस जो बरवाडीह से चलकर पलामू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथाः-डालटनगंज, गढ़वा रोड़, गढ़वा, मेराल ग्राम, नगर उटारी एवं विढ़मगंज होकर जाती है। उक्त ट्रेन का परिचालन कोविड-19 के कारण बंद कर दी गयी थी। यदि यह किसी कारणवश सम्भव नहीं है तो इसके स्थान पर नई ट्रेन बरवाडीह या राॅची से अयोध्या होते हुए लखनउ तक चलायी जाय।4. वन्दे भारत ट्रेन को रांची से लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाया जाय।5. वन्दे भारत ट्रेन UPCOMING टाटा से वाराणसी को डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलायी जाय।6. नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन ट्रेन संख्या 12454 (शनिवार) एवं ट्रेन संख्या 20408 (बुधवार) को नई दिल्ली से (प्रस्थान समय 16ः10 बजे) राची (आगमन समय 09ः45 बजे) वाया गढ़वा रोड़ एवं डालटनगंज रेलवे स्टेशन (पलामू संसदीय क्षेत्र) होकर जाती है। उक्त ट्रेन को सप्ताह में बुधवार की जगह शुक्रवार को चलाने से यात्रियों को आवागमन करने में सुविधा होगी। नई दिल्ली से शुक्रवार को कार्य दिवस की समाप्ति के पश्चात आसानी से शाम 16ः10 बजे इस ट्रेन को पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर सकेगें। उक्त दिन को परिवर्तित करने में रेलवे को कोई कठिनाई हो तो राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन के बदले तीन दिन चलाया जाय।7. गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन से गढ़वा रोड़ वाया डालटनगंज होते हुए राॅची तक प्रतिदिन शाम-सुबह नई मेमू ट्रेन का परिचालन करायी जाय।8. राॅची से वाया डालटनगंज, गढ़वा रोड़ होकर गोरखपुर तक एक नई ट्रेन चलायी जाय। विदित है कि कोविड-19 के दौरान उक्त ट्रेन का परिचालन हुआ था, उसे बंद कर दिया गया है।9. रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन 12877/12878 सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे 6 दिन चलाया जाय।10. हावडा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का विस्तार मुबंई तक किया जाय।11. मेराल ग्राम स्टेशन पर सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का ठहराव दिया जाय। साथ ही उक्त ट्रेन का परिचालन पूर्व की समय सारणी के अनुसार ही चलाने की मांग यात्रियों के द्वारा लगातार की जा रही है।12. रांची चोपन ट्रेन संख्या 18631/18632 का मेराल स्टेशन पर ठहराव दिया जाय।13. हावडा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13025/13026 का नगर उटारी स्टेशन पर ठहराव दिया जाय।14. गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाय।15. गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का अलीगढ़ जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव दिया जाय। पलामू संसदीय क्षेत्र के काफी संख्या में छात्र/छात्राएं अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है। उक्त ट्रेन के ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर होने से उन्हें काफी सुविधा होगी।16. पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का रजहरा स्टेशन पर ठहराव।17. चोपन से देवघर वाया डालटनगंज होकर बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए ट्रेन चलायी जाय।18. कोलकता अहमदाबाद ट्रेन संख्या 19413/19414 डालटनगंज होकर सप्ताह में एक दिन उज्जैन वाया अहमदाबाद तक चलती हैं। उक्त ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो दिन किया जाय।19. बरवाडीह डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन जो बरवाडीह से चलकर डेहरी ऑन सोन तक चलती है। उक्त ट्रेन का विस्तार वाया सासाराम-आरा स्टेशन तक किया जाय।20. मदार राॅची स्पेशल ट्रेन संख्या 09619/09620 जो वाया डालटनगंज होकर जयपुर तक जाती है। उक्त ट्रेन को नियमित किया जाय।*अलख दुबे* *निजी सचिव* *माननीय सांसद पलामू*