logo

मारुति सुजुकी एरीना मोतीहारी में पुरानी गाड़ी बदलने का सुनहरा अवसर, 9–12 तारीख तक विशेष आयोजन

मोतीहारी स्थित मारुति सुजुकी एरीना में 9 से 12 तारीख तक लोन-कम-एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में ग्राहक अपनी किसी भी पुरानी गाड़ी को आसानी से एक्सचेंज कर नई मारुति सुजुकी कार पर आकर्षक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

मेले के दौरान सरल लोन प्रक्रिया, कम किस्तों वाली ईएमआई सुविधा और तुरंत ही पुरानी गाड़ी का मूल्यांकन उपलब्ध कराया जा रहा है। वाहन की स्थिति कैसी भी हो, ग्राहक को उसकी उचित कीमत प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी, एक्सचेंज प्रक्रिया या लोन सहायता हेतु संपर्क करें—
रवि झा, मारुति सुजुकी मोतीहारी
📞 8409832239 / 9234697121

0
66 views