नेहरू के बारे में 'झूठ फैलाने' के लिए राजनाथ को माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस
नयी दिल्ली: छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में "झूठ फैलाने" के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के मकसद से यह बयान दिया।