logo

सहारनपुर में कांग्रेसियों ने मनाया बाबा साहेब का परिणिर्वाण दिवस ।

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 6 दिसंबर 2025

बाबा साहब का संविधान देश के सभी नागरिकों के लिए समान अवसर और समान अधिकार सुनिश्चित करता है.... मनीष त्यागी

बाबा साहब का संविधान देश के लोकतंत्र की जीवन रेखा.....अरविंद पालीवाल

सहारनपुर

महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आजाद भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया । इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के योगदान को याद किया ।

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा (प्रभारी प्रशासन) ने इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को महान शिक्षाविद बताते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया संविधान देश में सभी के नागरिकों के लिए समान अवसर व समान अधिकार सुनिश्चित करता है । मनीष त्यागी ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर ने दलित और पिछड़ों में जिस तरह शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की उससे देश में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और सभी को प्रगति करने का मौका भी मिला ।

पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा विभाग के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा दिया गया संविधान आज भारतीय लोकतंत्र की जीवनरेखा बन गया है । पालीवाल ने कहा कि लोकतंत्र के बिना भारत की परिकल्पना करना असंभव है और बाबा साहब अंबेडकर जी द्वारा लिखा गए भारतीय संविधान भारत के लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला है । हमारा संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करते हुए सभी को आपसी सौहार्द का संदेश भी देता है, जिसके चलते सभी धर्म के लोग भारत में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और ताकत है । अशोक सैनी ने समाज में बाबा साहब द्वारा शिक्षा के प्रति जगाई गई अलख को दलित व पिछड़ा समाज की प्रगति से जोड़ते हुए कहा की बाबा साहब यह समझने में सफल रहे कि शिक्षा ही समाज की तरक्की का एकमात्र रास्ता है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अशोक सैनी, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल, जिला सेवादल अध्यक्ष इमरान कुरेशी, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, नसीब खान, मोहम्मद यूनुस अंसारी, अमित विश्वकर्मा, राकेश मोहन शर्मा, इम्तियाज अहमद, अमित राठौर, अनिल शर्मा, मनीष सहगल, मधु सहगल, इरशाद प्रधान, असगर आलम, जमाल अहमद, अनूप ठकराल आदि उपस्थित रहे ।
Durgesh Singh
Media Reporter
#dbnewsindia24
Saharanpur

3
204 views