logo

6 दिसंबर पर मेवात के पुनहाना शहर में गूंजा बाबा साहब का संदेश!भीम आर्मी जिला अध्यक्ष धर्मपाल बक्शी और संजय बडगुर्जर ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

6 दिसंबर पर मेवात के पुनहाना शहर में गूंजा बाबा साहब का संदेश!भीम आर्मी जिला अध्यक्ष धर्मपाल बक्शी और संजय बडगुर्जर ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
((जिला संवाददाता ललित कुमार नूंह)
6 दिसंबर 2025, मेवात के पुनहाना शहर में
आज भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के महान योद्धा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पूरे जिले में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला भीम आर्मी अध्यक्ष धर्मपाल बक्शी और समाजसेवी संजय बडगुर्जर ने बाबा साहब को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि—बाबा साहब का जीवन हमें समानता, शिक्षा और मानव अधिकारों की रक्षा का संदेश देता है। आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारे और न्याय की अलख जगानी है। धर्मपाल बक्शी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को समझें और समाज में कमजोर व वंचित लोगों के हक के लिए हमेशा खड़े रहें। संजय बडगुर्जर ने कहा कि बाबा साहब की विचारधारा सिर्फ एक समुदाय नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
जय भीम – जय भारत जय संविधान

0
52 views