logo

तहसील तिलोई में मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया स्वालंबन कैम्प (मेगा इवेंट) का आयोजन। जनमानस को दी गई महिला कल्याण विभागीय योजनाओं की समस्त जानकारी|

*मा0 मुख्यमंत्री जी की मंसानुसार एवं महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी/प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव महोदय के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.12..2025 को जनपद अमेठी के तहसील *तिलोई में कार्यक्रम *"स्वालंबन कैम्प (मेगा इवेंट)"* का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की समस्त *योजनाओं आवेदन की समस्त कार्यवाही हेतु वन विंडो- कैम्पस की सुविधा* के माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं एवं बालकों, लाभार्थियों को सम्बोधित करके जानकारी प्रदान की गई, टीम द्वारा बाल सेवा योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेन्सन, वन स्टाॅप सेन्टर, महिला हेल्प लाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 आदि नम्बरों के विषय में बताया गया एवं स्पॉन्सरशिप , बाल सेवायोजना का लाभार्थियों का फॉर्म भरवाया गया एवं लाभार्थियों को चिन्हित किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करने हेतु डाटा संकलन किया गया। कैंप के दौरान महिलाऐं, पुरुष, बालिकाऐं एवं बालकों ने सभी को जानकारी दी गई तथा टीम में DHEW जेन्डर स्पेशलिस्ट श्री राकेश कुमार यादव , डाटा विश्लेषक श्री अरुण तिवारी एवं केशवर्कर श्रीमती बेबी सिंह भी मौजूद रहें।

10
1168 views