logo

6 दिसंबर 2025 को पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को धता बताकर किया ब्रह्म मुहूर्त में भूतेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक

6 दिसंबर मथुरा अखिल भारत हिंदू महासभा ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को चकमा देते हुए ब्रह्म मुहूर्त में श्री भूतेश्वर महादेव मथुरा में रुद्राभिषेक किया
श्री भूतेश्वर बाबा जी मथुरा शहर के कोतवाल
4 दिसंबर को मीडिया के सामने घोषणा के अनुसार ABHM ने अपना वादा पूरा किया
भूतेश्वर बाबा को स्वर्ण बेलपत्र अर्पित करते हुए महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजश्री चौधरी ने तीन कामनाएं भूतेश्वरकोतवाल बाबा से मांगी
पहली कामना किसी भी स्मारक, स्थल या सड़क का नाम भारत पर आक्रमण करने वाले किसी भी सनातन विरोधी के नाम पर न रखा जाए राम भक्त कार सेवकों के हत्यारे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव से पदम श्री वापस हो जिससे पुरस्कार और हिंदू धर्म दोनों की प्रतिष्ठा बरकरार रहे
दूसरी कामना के अंतर्गत राम जन्मभूमि के दिवंगत कार् सेवकों और सनातन भारत के लिए अपने प्राणों को नोछावार करने वाले सभी सनातनी लोगों की आत्मा को परम शांति प्रदान करें तथा राम जन्मभूमि ,नीलकंठ महादेव ,कृष्ण जन्मभूमि मथुरा ,काशी विश्वनाथ के याचियो को विजय के लिए आशीर्वाद दें
तीसरी कामना में कृष्ण जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के नेताओं तथा ABHM कार्यकर्ताओं की जीत के लिए आशीर्वाद दें
6 दिसंबर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के नेताओं में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजश्री चौधरी जिला अध्यक्ष मथुरा राजवीर दीक्षित जी जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ,रवि पाराशर जी जिला महामंत्री सियाराम तिवारी जी जिला संगठन मंत्री राम शर्मा आदि बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे

18
1102 views