logo

नागौर–फलोंदी हाईवे पर करणू गांव का खतरनाक मोड़ आज फिर हादसे का कारण बना… एक लोडिंग ट्रक पलट गया।

"नागौर–फलोंदी हाईवे पर करणू गांव का खतरनाक मोड़ आज फिर हादसे का कारण बना…
एक लोडिंग ट्रक पलट गया।
सौभाग्य से किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

समस्या सालों से वही —
❌ मोड़ पर चेतावनी बोर्ड नहीं
❌ स्पीड सिग्नल नहीं
❌ सड़क किनारे कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं

10 दिन पहले इसी मोड़ पर थार पलटी थी, और आज फिर ट्रक…
आख़िर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे?

प्रशासन से निवेदन है कि
इस खतरनाक मोड़ पर तुरंत चेतावनी बोर्ड, स्पीड लिमिट और अन्य सुरक्षा उपाय लगाए जाएँ,
ताकि अगली बार किसी की जान जोखिम में न पड़े।"**

#NagaurPhalodiHighway #KarnuGaon #DangerousTurn #RoadSafety #AccidentSpot #PublicVoice #SafetyFirst

0
12 views