logo

खबरहलचल न्यूज ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में सुचिता पारदर्शित निगरानी की जरूरत।

सरकार द्वारा हर पंचवर्षीय योजना में करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी आत्मनिर्भर ग्रामपंचायत का लक्ष्य कोशों दूर आखिर क्यों? ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कूड़ा, प्रबंधन, गढ्ढे और तलाब, पोखर की सफाई कर ग्रामपंचायत में आय हेतु मछली पालन, सिंघाड़ा, कमलगट्टा,की ओर मनरेगा श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार गारंटी योजना का लाभ उठा सकते है वहीं आत्मनिर्भर ग्रामपंचायत विकसित भारत की प्ररिकल्पना को सकार करने में जनप्रतिनिधियों में जागरुकता ही लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक होगा।
सरकार को पिछले दस सालों में प्रमुख रूप से जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, कूड़ा उठाने और निस्तारण के साथ साथ अतिक्रमण मुक्त सार्वजनिक भूमि की निगरानी और भविष्य के पांच साल में संतृप्ति कराने की कार्ययोजना तैयार करते हुए अमल में लाने की कार्य योजना खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं मनरेगा आयुक्त द्वारा कार्ययोजना क्रियान्वित करने का पहल होना जनहित लोककल्याण के लिए महत्वपूर्ण पहल होगा।
प्रधानमंत्री सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण मुक्त कराने का खण्ड विकास अधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर संज्ञान लेने हेतु शिकायत पंजीकरण किया गया।

10
1769 views