logo

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में निरीक्षण* *संत बालीनाथ उद्यान, रेसकोर्स गार्डन व

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में निरीक्षण*

*संत बालीनाथ उद्यान, रेसकोर्स गार्डन व जोन कार्यालय का लिया जायजा*

आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने आज जोन क्रमांक 9 के रेसकोर्स क्षेत्र में निगम द्वारा निर्मित की जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संत बालीनाथ उद्यान तथा जोन कार्यालय का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, रखरखाव एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यों में गुणवत्ता व गति सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, श्री नरेंद्र नाथ पांडेय, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री अश्विन जनवदे, श्री ओ. पी. कुशवाह, जोनल अधिकारी श्री अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

1
242 views