
जिनके ईष्ट हैं अग्रसेन भगवान।
तह दिल से करते हैं, फौजियों का सम्मान।।
होशियारपुर: 6 दिसंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
अग्रवाल समाज के इष्टदेव अयोध्या के बहुत ही न्याय प्रिय और दयालु महाराज अग्रसेन हैं उन्होंने अग्रेय नाम का गांव बसाया था जिसके वाशिंदों को अग्रवाल कहा जाने लगा। शुरू में परंपरा निर्धारित की गई कि अपना रैन बसेरा बनाने के लिए समाज के सभी लोग उस परिवार को एक ईंट व एक रुपए देकर मदद करेगा। आज भी यह समाज आपसी सहयोग को बरकरार रखे हुए हैं। यह हिंदू समाज का बहुत ही समृद्धि वैश्य वर्ग है। यह समाज देश प्रेम के साथ साथ सेना को भी बहुत सर्वोपरि मानता है। जिसका प्रमाण बीते 5 दिसंबर को देखने को मिला।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर श्री सुरिंदर अग्रवाल की अगवाई में रेड क्रॉस भवन जालंधर के प्रांगण में भारतीय विजय दिवस के उपलक्ष में पंजाब के पांच जिलों के साबका सैनिकों के मान सम्मान के लिए बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में होशियारपुर जिला की तहसील गढ़शंकर की बहु चर्चित दी एक्स सर्विसमेन वेल्फेयर सोसाइटी 20 सदस्यों (एस भारद्वाज,महिंदरपाल, शाम सुंदर दत्ता, बूटा ठाकुर, गुरबख्श सिंह, हुक्म सिंह, प्रेम शर्मा इत्यादि) ने भी प्रधान कैप्टन केवल सिंह की अगवाई में भाग लिया।
यदि बात करें इस इतिहासक और पहले समारोह की तो इसमें सभी साबका सैनिकों को इतना जबरदस्त इज्जत और मान सम्मान दिया गया कि शब्दों में बयान करना मुश्किल हो रहा है। साबका सैनिकों के प्रवेश करते ही स्कूली बैंड की धुनों पर मस्त मग्न वातावरण,NCC के सुंदर युवक युवतियों द्वारा वेल्कम और नाश्ते के उम्दा प्रबंध किए गए थे। ऑडिटोरियम में स्टेज़ परफोर्मेंस में स्कूल के बच्चों और लवली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा सेना से संबंधित कोरियोग्राफी पेश करके वहां माहौल भावुक और जोशीला बना दिया। इस मौके अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल ने सैनिकों के प्रति अपना अथाह प्यार दिखाते हुए कहा कि मैंने सैनिकों के साथ अपने जीवन का लंबा समय सिविल महकमे के नाते बिताया है इस लिए मैं एक सैनिक की कठिन और चुनौतीपूर्ण जिंदगी और उनके दायत्व से अच्छे से वाकिफ हूं। उन्होंने कहा कि सैनिक जगता है तो हम चैन से सोते हैं, वे कष्ट में होते हैं और हम दिवाली मनाते हैं। हम असल में सैनिकों के ऋणी हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी इस समारोह में शामिल हुए मैं आपका बहुत आभारी हूं। आपकी करनी के आगे यह कार्यक्रम कुछ भी नहीं है। इस मौके कैबिनेट मंत्री श्री महिंद्र भगत ने भी अपने मुखारबिंद से सेना की तारीफ की और अग्रवाल सम्मेलन की पूरी टीम की सेना प्रति आदर्श प्यार की जमकर प्रशंसा की। उनके कर कमलों द्वारा बच्चों के साथ साथ शहीद परिवारों व उपस्थित हर साबका सैनिक को उपहारों से नवाजा गया। प्रोग्राम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया और प्रीति भोज उपरांत गहरे मान सम्मान के साथ सभी सैनिकों को विदा किया गया।