बाबरी बर्बाद हुई अयोध्या में राम मंदिर के प्रभु रहे विराजमान ये सनातनी स्वाभिमान अल्फा न्यूज इंडिया की बधाई और शुभकामनाओं की भेंट
चंडीगढ़ शनिवार 06 दिसंबर 2025 अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति---- आज अटल सत्य ही शौर्य दिवस की हार्दिक बधाई सभी सनातनियों और धर्म के आस्थावानों को हो. 6 दिसंबर 1992 के दिन श्री राम-जन्मभूमि को बाबरी के कलंक से मुक्ति दिलाने के लिए सैंकड़ों कारसेवकों ने जो शौर्य दिखाया था.
आखिरकार वो शौर्य फलीभूत हुआ
वो लड़ाई हम सनातनी जीत गए. और आज का शौर्य दिवस सार्थक हुआ.
एक ही नाम एक ही नारा #जय_श्री_राम J🚩 जय भारत जय हिंद. वन्देमातरम..ll