logo

अंबाला के एएसआई हंसराज पर गिरफ्तारी की लटकी सिर पर तलवार।

अंबाला सिटी: नारायण गढ़ रोड स्थित आशा सिंह गार्डन अंबाला सिटी, 3 दिसम्बर की रात लगभग 8 बजे के करीब हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हंसराज पुत्र मेला राम के खिलाफ, एक मकान में जबरन घुसकर महिला के साथ मार पीट सरकारी पिस्टल से सिर से सटा कर जान से मार देने की धमकी के मामले में धारा:-115, 333, 351(2), 74, 78, 79 केस दर्ज।
अंबाला पुलिस द्वारा हंसराज को उसके ठिकानों से पकड़ने की धर पकड़ जारी।
अभियुक्त हंसराज एएसआई द्वारा गलत कार्यों में की जाने वाली इस्तेमाल घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़ कर हुआ फरार, पुलिस द्वारा घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी की बरामद।
अभियुक्त हंसराज के पास आखिर गलत कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी आखिर आई कहां से इसको देखते हुए इसकी चल अचल संपत्ति की भी जांच अनिवार्य हो जाती है।

0
231 views