"विवाह समारोहों और शोक सभा हुई शामिल, विधायक हल्का सधौरा मैडम रेणु बाला जी"!
कपुरी :- 5 दिसंबर 2025, हल्का साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी, 1. गाँव मलिकपुर बांगर श्री अफलातून जी के शहजादे साहिल, बरौली माजरा निवासी जनाब इरफ़ान खान की शहजादी तम्मना जी के निकाह सामरोह कोहिनूर पैलेस, गाँव शामपुर निवासी श्रीं शमशेर सिंह नंबरदार जी के बेटे राहुल जी के शुभविवाह पूजा पैलेस और गांव गुलाब गढ़ निवासी श्री वीरेंद्र सिंघ (ब्लॉक समति अध्यक्ष प्रताप नगर) जी की बेटी अंशिका जी के रात्रि शुभ विवाह में पहुँचे, परिवार को शुभकामनायें व बच्चों को आशीर्वाद दिया !2. साढौरा निवासी श्री आशुतोष सिंगला जी के स्वर्गीय पिता श्री नरेश कुमार जी के शोक में पहुंचे और परिवार से दुःख बंटवाया!
Dear jagtar जी contact me from chandigarh Rk vikrama sharma PGDPR press Kalamkar www.alphanewsindia.in alphanewsindia@gmail.com WhatsApp 98728 86540