ब्रेकिंग नीमगांव
✍️ नीमगांव थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में रैपर के माध्यम से हो रहा अवैध मिट्टी खनन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जानकर बने अनजान। आए दिन अवैध मिट्टी खनन में लिप्त खनन माफियाओं पर क्यों नहीं कर रहा प्रशासन कार्रवाई। बड़े-बड़े डंपरों में जेसीबी के माध्यम से भी हो रहा अवैध मिट्टी खनन।✍️ रात भर होता है अवैध मिट्टी खनन सुबह के खड़े कर दिए जाते हैं रैपर, कई महीनो से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का कार्य। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां भरकर कर रहे अवैध मिट्टी खनन प्रशासन नहीं लग पा रहा किसी भी प्रकार का अंकुश।