
पुलिस का ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” जारी, नशा व अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई
हरियाणा, हांसी। 20 आरोपी गिरफ्तार, अफीम, अवैध शराब, लाहन व जुए की बड़ी रकम बरामद; पुलिस ने की सघन छापे
हांसी, 05 दिसंबर को पुलिस जिला हांसी द्वारा नशा, अवैध शराब, हथियार और जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। 4 दिसंबर तक पुलिस ने विभिन्न थानों में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अभियानों में मिली प्रमुख सफलता में 218 ग्राम अफीम, 100 लीटर लाहन, 43 बोतल अवैध शराब और जुआ अधिनियम के तहत ₹68,200 की नकदी बरामद की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने की गई मुख्य कार्रवाई—
• 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
• एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपचारी बालक काबू
• 1 आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
• 5 जुआरी ₹10,700/- सहित पकड़े गए
• 3 सट्टोरी ₹57,500/- नकद सहित गिरफ्तार
• 3 आरोपी 43 बोतल अवैध शराब सहित काबू
• 2 आरोपी 218 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार
• 2.5 लीटर कच्ची शराब व 150 लीटर लाहन मामले में वांछित महिला आरोपी गिरफ्तार
• सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 1 व्यक्ति को पकड़ा गया
• गांव कापड़ो में सर्चिंग के दौरान 100 लीटर लाहन बरामद
पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन, ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन का लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ और अन्य असामाजिक तत्वों को जड़ से खत्म करना है।”
एसपी ने कहा कि हांसी पुलिस की टीमें लगातार संवेदनशील स्थानों, संदिग्ध अड्डों, सुनसान क्षेत्रों, खाली प्लॉटों और खंडहरों में अचानक छापेमारी कर व्यापक कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम हांसी नंबर 88130-89302 या मानस राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1933 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
हांसी पुलिस का यह अभियान कानून-व्यवस्था मजबूत करने और समाज को नशामुक्त व सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।