गांव के विकाश की तरफ नही है सरपंच का ध्यान ।
गांव की नालियों के कारण रोजाना हादसों को देखते हुए ग्राम विकास नौरंगाबाद सभा के लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच के सामने अपनी मांगों को रखा लेकिन सरपंच का उनकी मांगों की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं है और ना ही सरपंच इन विकास कार्यों की तरफ ध्यान दे रहा है मैं अपने न्यूज़ के माध्यम से करना चाहता हूं कि सरपंच साहब विकास कार्यों की गति बढ़ाये और सभी कार्यों को जल्दी से जल्दी ठीक कराने कोशिश करें ताकि आने वाले भविष्य में हादसो से बचा जा सके
रिपोर्टर