logo

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी हुए एकजुट

जगनेर। ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन उत्तर प्रदेश एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज 5 दिसंबर 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकासखंड जगनेर में सचिवों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सचिवों ने जेई आरईडी तेजप्रताप सिंह को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने कहा कि उनकी विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण, कार्य स्थितियों में सुधार तथा संगठन से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना आवश्यक हो गया है।

ज्ञापन सौंपते समय सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल नहीं की जाती, तब तक संगठन स्तरीय प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन प्राप्त करते हुए जेई तेजप्रताप सिंह ने इसे उच्चाधिकारियों तक शीघ्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विकासखंड के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र परमार, भूपेंद्र निमेष,रामनिवास ,राहुल ,शहनवाज,सतेंद्र,सूरज उपस्थित रहे।

18
1219 views