logo

धरती आबा में चिन्हित जिले के 9 ग्रामों में शेष परिवारों को दिलाए जायेंगें गैस कनेक्शन

धरती आबा में चिन्हित जिले के 9 ग्रामों में शेष परिवारों को दिलाए जायेंगे गैस कनेक्शन

8 से 12 दिसम्बर तक शिविर लगाकर भरवाए जायेंगे फॉर्म

ग्वालियर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत प्रमुखता के साथ रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेंगे। जिले में अब तक पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) अर्थात सहरिया हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 हजार 995 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। साथ ही धरती आबा अभियान के तहत चिन्हित जिले के 9 ग्रामों के शेष परिवारों को जल्द से जल्द रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिये 8 से 12 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाने के निर्देश गैस एजेंसियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरने और ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में धरती आबा के तहत चिन्हित ग्रामों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत 235 परिवारों के फॉर्म भरवाकर जमा कराए जा चुके हैं। साथ ही 18 परिवारों की ई-केवायसी भी पूर्ण कर ली गई है। शेष परिवारों के जल्द से जल्द फॉर्म भरवाकर ई-केवायसी का कार्य कराया जा सके, इसके लिये 8 से 12 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाए जायेंगे।
पात्र परिवार संबंधित गैस एजेंसी पर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही असुविधा होने पर खाद्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता
#gwalior

11
413 views