logo

गिट्टी व डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त दो बड़े डम्फर जब्त

गिट्टी व डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त दो बड़े डम्फर जब्त

जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम में हाईवे पर सिरोल के समीप बिना रॉयल्टी के ओवरलोड गिट्टी व डस्ट परिवहन में लिप्त 18 चक्का के दो डम्फर जब्त किए हैं।
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि जब्त किए गए दोनों डम्फर पुलिस थाना सिरोल की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौंण खनिज एवं अवैध परिवहन व भण्डारण नियमों के तहत अर्थदण्ड सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
#gwalior

14
696 views