
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिकतम हितग्राही जोड़ने के निर्देश
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिकतम हितग्राही जोड़ने के निर्देश
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का अधिकाधिक लाभ जिले के युवाओं तक पहुँचे, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी तथा औद्योगिक इकाइयाँ पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला कौशल समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे, महाप्रबंधक उद्योग बी.एल. मरकाम, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, आईटीआई के प्राचार्य, एलडीएम तथा विभिन्न उद्योगों के संचालक उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार 75 प्रतिशत तथा उद्योग प्रतिष्ठान 25 प्रतिशत राशि वहन करते हैं। उन्होंने उद्योग संचालकों से आग्रह किया कि वे स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु योजना में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में इस योजना की प्रगति अपेक्षाकृत कम है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने श्रम विभाग को श्रमणा योजना में युवाओं का पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एलडीएम को उन अभ्यर्थियों से पुनः संपर्क करने को कहा, जो रोजगार शिविरों में पहुँचने के बाद भी चयनित नहीं हो सके थे, ताकि पुनः परीक्षण कर उन्हें अवसर उपलब्ध कराया जा सके।
कलेक्टर ने जे.के. टायर, प्रभु स्टोन्स सहित अन्य उद्योग प्रतिनिधियों से भी योजना के अंतर्गत युवाओं के संलग्नीकरण में सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई, ताकि जिले में अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh