logo

पी.एम.केयर योजना के हितग्राही बच्चों से कलेक्टर की भेंट: स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य की संभावनाओं पर संवाद

पी.एम. केयर योजना के हितग्राही बच्चों से कलेक्टर की भेंट: स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक संवाद

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित पी.एम. केयर योजना के बाल हितग्राहियों की 4 दिसम्बर 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से भेंट कराई गई। कलेक्टर ने बच्चों से उनके स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें उपहार भी प्रदान किए।

इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों के भविष्य, उच्च शिक्षा के विकल्प, जीवन शैली, स्वास्थ्य, कौशल विकास तथा रुचि आधारित क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। वर्ष 2022 से संचालित पी.एम. केयर योजना के तहत लाभांवित बच्चों को प्रति माह 4000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना उन बच्चों के लिए संचालित है जिनके माता-पिता का निधन कोविड-19 के दौरान हुआ था।

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि इन बच्चों का उज्ज्वल भविष्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन शिक्षा, स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है, ताकि ये बच्चे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर सकें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ओ.पी. पांडे, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की अधिकारी अपूर्वा चौधरी तथा कर्मचारी अर्चना मुखर्जी उपस्थित रहीं।

पी.एम. केयर योजना के अंतर्गत उपलब्ध हितलाभ

जिला बाल संरक्षण अधिकारी के अनुसार पात्र बच्चों को कोविड बाल सेवा से प्रतिमाह 5000 रुपये, स्पॉन्सरशिप योजना से प्रतिमाह 4000 रुपये, पी.एम. केयर योजना से 10 लाख रुपये की सावधि जमा (एफडी), आयुष्मान कार्ड सहित अन्य लाभ पात्रता अनुसार प्रदान किए जाते हैं।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh

19
629 views