logo

सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ ने आवास योजनाओं की समीक्षा की ।

सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ ने आवास योजनाओं की समीक्षा की — लापरवाह अधिकारी–कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
सिंगरौली, 05 दिसंबर 2025।
जिला पंचायत सभागार में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली श्री जगदीश कुमार गोमे ने जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं समग्र सीडिंग की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जनपद पंचायत बैढ़न, देवसर एवं चितरंगी के एडीईओ, पीसीओ तथा उपयंत्री मौजूद रहे।
सीईओ श्री गोमे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनमन आवास और पीएम आवास योजना के सभी अधूरे आवास निर्धारित समय में पूर्ण कराए जाएँ।
उन्होंने कहा कि—
जिन हितग्राहियों को प्रथम किस्त मिल चुकी है, उनके द्वितीय व तृतीय किस्त का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
जिनके आवास तृतीय किस्त तक पहुँच गए हैं, उनके मकान हर हाल में पूर्ण कराए जाएँ।
समग्र सीडिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए।
लापरवाही पर कठोर रुख
समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले पीसीओ और उपयंत्रियों पर नाराज़गी जताते हुए एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आवास निर्माण में रुचि न दिखाने वाले ग्रामीण सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा ग्राम रोजगार सहायकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की नोटिस देने के निर्देश भी जारी हुए।
बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर, आवास प्रभारी अधिकारी श्री नवीन पांडे, तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
88 views