logo

किसान उत्पादक संगठन ने मनाया विश्व मृदा दिवस

रांची, कांके ब्लॉक 4s4r फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी और प्रदीप फॉस्फोरस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कांके प्रखंड के हल्दमा गांव में मनाया गया।
इस मौके पर हल्दमा, हुजीर और चारी गांव के किसानों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से कृषि प्रसार शिक्षा के अध्यक्ष डॉ बी के झा ने कृषक उत्पादक संगठन से जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ किसान कैसे ले सकते है इसकी जानकारी दी । कांके ब्लॉक 4S4R फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र महतो,निदेशक निशा देवी ने किसानों को संगठन से लाभ की जानकारी दी ।झारखंड जोन के मार्केटिंग मैनेजर शैलेश सिंह ने मिट्टी के गुण उसके संरक्षण,खाद के सही मात्रा में उपयोग की जानकारी दी।पी पी एल कंपनी की ओर से कृषि विशेषज्ञ अनंत सिंह और सरोज गोप, यू पी एल कंपनी की ओर से पवन सिंह ने भी किसानों को कृषि और फसलों में लगने वाले रोगों से बचाव के सही दवाओं का चयन में सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

22
1088 views