logo

RN NEWS CG भाटापारा में गुप्ता स्वीट्स के संचालक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार



RN NEWS CG भाटापारा में गुप्ता स्वीट्स के संचालक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा।
शहर के प्रसिद्ध गुप्ता स्वीट्स के संचालक पर रात्रि के समय जानलेवा हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर देर रात मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई और पीड़ित से ₹5000 की नकदी लूट कर फरार हो गया था।

🔴 शादी का प्रस्ताव बना हमले की वजह

जांच में सामने आया है कि पीड़ित के एक रिश्तेदार से आरोपी का शादी का प्रस्ताव टूट गया था, इसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

✅ ₹1000 की रकम बरामद

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की ₹1000 की रकम भी बरामद कर ली है।

🚨 एक अन्य आरोपी अब भी फरार

इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

👤 गिरफ्तार आरोपी की पहचान

नाम: विवेक गुप्ता उर्फ़ गोपाल

उम्र: 39 वर्ष

निवासी: इच्छावर

थाना: इच्छावर

जिला: सीहोर, मध्य प्रदेश


पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

17
604 views