logo

नाबालिग बालक-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाया गया, ऑपरेशन मुस्कान-विशेष अभियान"

जिला डिण्डौरी में नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं/बालकों की तलाश, उनकी सुरक्षा तथा बालिकाओं के पलायन की रोकथाम हेतु “ऑपरेशन मुस्कान – विशेष अभियान” दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक व्यापक रूप से संचालित किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत् पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

अभियान के मुख्य उद्देश्य
 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं एवं बालकों की दस्तयाबी
 बालिकाओं के पलायन की रोकथाम
 बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता
 छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी

जागरूकता अभियान – बड़े स्तर पर संवाद
अभियान के दौरान जिले के सभी शैक्षणिक एवं आवासीय संस्थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा भविष्य के कैरियर मार्गदर्शन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह ने 5 प्रमुख कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित होकर बालिकाओं से संवाद कर महत्वपूर्ण सुरक्षा सुझाव साझा किए।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी ने 6 कार्यक्रमों में भाग लिया। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने 49 कार्यक्रम आयोजित किए। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा 132, एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा 45 कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता प्रदान की गई। कुल 202 स्कूल/महाविद्यालयों में 237 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 20,485 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी में उल्लेखनीय सफलता
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत डिण्डौरी पुलिस ने विभिन्न राज्यों से गुमशुदा बच्चों की खोज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की—
कुल दस्‍तयाब बच्चे – 29 (27 बालिकाएं एवं 02 बालक)
दस्तयाबी किए गए बच्चों का राज्यवार विवरण—
अन्य राज्य केरल -05, कर्नाटक-01, राजस्थान-01, तेलंगाना-01, महाराष्ट्र-02, छत्तीसगढ-01, दिल्ली - 01 एवं मध्यप्रदेश से जबलपुर-01, जिला विदिशा -01 एवं जिला डिण्डौरी से 15 बालक-बालिकाओं को सकुशल दस्‍तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह सफलता डिण्डौरी पुलिस की तत्परता, सतर्कता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान
अभियान में विशेष लगन एवं परिश्रम से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नकद इनाम एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर स्वयं पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
______________
जिला डिण्डौरी पुलिस की प्रतिबद्धता
डिण्डौरी पुलिस बाल सुरक्षा एवं महिला संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय है।
“ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि —
हर बच्चा सुरक्षित, हर परिवार निश्चिंत — यही हमारा संकल्प है।

1
527 views