logo

कैंट बोर्ड पुनः संचालित करेगा बंद पड़े कांजी हाउस - सीईओ ने किया निरीक्षण

*कैंट बोर्ड सीईओ ने किया लालकुर्ती कांजी हाउस के रिपेयर कार्य का निरीक्षण*
मेरठ - कैंट बोर्ड अपने बंद पड़े मवेशी कारागारों को पुनः संचालित करने जा रहा है । इसी क्रम में कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने लालकुर्ती स्थित कांजी हाउस के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और साथ आये एई पीयूष गौतम को उक्त विषय मे आवश्यक निर्देश भी दिए । मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया के उक्त कांजी हॉउस लगभग 8 वर्ष से बंद था जिसे अब पुनः संचालित करने हेतु रिपेयर किया जा रहा है और इसी माह इसका संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा । सीईओ ने बताया के आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पूर्व की भांति टीमों का गठन किया जाएगा और वो टीमें सड़कों पर घूमते पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में लाकर बंद करेगी और कुछ समय पूर्व ही कैंट बोर्ड ने एक काऊ केचर व्हीकल की खरीद भी की है । सीईओ ने बताया के उनका उद्देश्य यही है के क्षेत्र में पशुओं के कारण कोई दुर्घटना व गंदगी न हो । विदित हो के आवारा घूमते गो-वंश व पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं और गंदगी से परेशान कैंट बोर्ड ने लालकुर्ती और सदर क्षेत्र में स्थित अपने बंद पड़े कांजी हाउस को पुनः संचालित करने की तैयारी कर ली है । उक्त विषय मे कैंट बोर्ड अध्यक्ष द्वारा भी जनता से बार बार अपील की गई लेकिन फिर भी माल रोड व अन्य सड़कों पर गो-वंश घूमते रहे और लोगों का उन्हें सड़क पर ही चारा डालना जारी रहा । कुछ समय पूर्व हुई कैंट बोर्ड की बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष निखिल देशपांडे ने उक्त विषय पर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता पर जोर दिया था । हालांकि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी गो शाला निर्माण हेतु कैंट बोर्ड से जमीन की मांग की है उनका कहना है के कैंट बोर्ड अगर जमीन दे दे तो वो राज्य सरकार की मदद से गो शाला का निर्माण करने को तैयार हैं । हालांकि उक्त विषय मे कोई सकारात्मक पहल नही हो सकी । और अब कैंट बोर्ड द्वारा लालकुर्ती और सदर स्थित अपने बंद पड़े मवेशी कारागारों को पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया

194
2659 views